CG Police Bharti 2024 Notification, छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और अन्य रिक्त पदों पर नई भर्ती |

CG Police Bharti 2024 – छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में CGPSC के द्वारा Sub Inspector, Subedar Recrutiment 2024 के रिक्त पदों का Notification जारी किया किया गया है | जो Candidates Graduate है वे CGPSC SI Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते है | इन Candidates से कुल 341 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है |

जो Candidates Chhattisgarh Police Sub Inspector (SI) and Subedar के रिक्त पदों की योग्यता को रखते है वे Online आवेदन कर सकते है , जो 21 नवंबर 2024 तक किया जाएगा | इस आवेदन Form का link यहाँ सारणी में मिल जाएगा, जो 23 अक्टूबर 2024 से सक्रिय हो चुका है | यह Candidates अपने Form में त्रुटि को 27 नवंबर 2024 तक सही कर सकते है | छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2024 की जानकारी को देख सकते है |

Also Read:
RPSC Programmer Vacancy Reopen Application Form 2024 Release Notification
RPSC Programmer Vacancy Reopen Application Form 2024 Release Notification

CG Police Bharti 2024 Details

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) ने 21 अक्टूबर 2024 को CG Platoon Commander, Sub Inspector (SI) and Subedar Bharti 2024 का Notification जारी कर, कुल 341 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है | इन पदों के लिए Candidates 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक Form Registration करना है, इसका link यहाँ दिया गया है |

CG Police Bharti 2024

 जो Candidates Graduation Degree को रखता है और अधिकतम 28 साल या यानि 28 साल से कम आयु है वे आवेदन कर सकते है | छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर के विभिन्न Branch जैसे – Special Branch, Angul Chinh, Documents in Question, Cyber Crime आदि में भरे जाएंगे | इन Candidates को Physical Test and Written Exam देना होगा | यहाँ CG Police Vacancy 2024 का Exam Pattern and Syllabus को देख सकते है |

Also Read:

CG Police Vacancy 2024 – Summary

CG Forest Guard Recruitment 2024

NTPC Deputy Manager Recruitment 2024 

RPSC TA (Geophysics) Recruitment 2024

Also Read:

PGCIL Apprentice Recruitment 2024 

CG Police Sub Inspector Vacancy 2024 Notification

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2024 के तहत Sub Inspector (SI) and Subedar आदि पदों के लिए 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक आवेदन किया जाएगा | Candidates यहाँ इन पदों से संबधित जानकारी जैसे Qualification, Selection Process में Subject के अनुसार Exam Pattern and Syllabus को देख सकते है | यह सब जानकारी CGPSC के द्वारा CG Sub Inspector Bharti 2024 Notification में दी है |

CGPSC Sub Inspector Recruitment 2024 Education Qualification

CG Sub Inspector Bharti 2024 के तहत अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले Candidates के पास मान्यता प्राप्त University से Graduation Degree प्राप्त की हो | इसमें विभिन्न Subject जैसे गणित, विज्ञान, भौतिक शस्त्र, रसायन शास्त्र तथा Computer Application (BCA/ BSC) से हो |

Also Read:

Age Limits

CG Police Sub Inspector Vacancy 2024 Notification के तहत 21 से 28 साल तक आयु सीमा को रखा है और इसकी गणना 1 जनवरी 2024 से होगी | इन Candidates को Category के जिस हिसाब से छूट दी है वे Notification में देख सकते है |

Chhattisgarh Police Bharti 2024 Post Wise

CG Police Sub Inspector Vacancy 2024 Selection Process

CG Police Bharti 2024 के तहत Sub Inspector, Subedar, Platoon Commander पद के लिए आवेदन कर रहे है इन Candidates का Selection कुल तीन Stage में होगा – जो Physical Test, Written Exam and Interview के तहत होगा |

Also Read:

  1. Physical Test – 300 Marks |
  2. Documents Verification |
  3. Pre Exam – 300 Marks |
  4. Mains Exam  – 600 Marks |
  5. Interview – 100 Marks |

CGPSC Sub Inspector Salary

जो Candidates छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2024 और अन्य पदों पर Select होते है उनको Level 8 के तहत वेतन मिलेगा जो प्रति माह 35,400/- तक होगा |

CG Police Sub Inspector Vacancy 2024 Apply Online

जो Candidates CGPSC Sub Inspector Recruitment 2024 के साथ अन्य पदों की Qualification को रखते है वे Online आवेदन करे –

  • Candidates को Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) की Website के Home Page पर जाना है |
  • यहाँ Side में Online Application के Option पर Click करना है |
  • यहाँ सारणी में सबसे ऊपर Online Application – Subedar, Sub Inspector Cader and Platoon Commander Recruitment 2024 link पर Click करना है |
  • जिन Candidates का पहले Registration हो चुका है वे Direct Login करे, नहीं तो वे पहले Name, Mobile Number, Email, पिता – माता का नाम, Gander आदि से Registration करना है |
  • फिर Candidates को Chhattisgarh Public Department के रिक्त Post को Select करना है |
  • अन्य Qualification जैसे – Full Name, Address, Education Qualification को Fill करना है |
  • Photo, हस्ताक्षर को स्कैन करना है |
  • अंत में Documents को Upload करना है |

Chhattisgarh Sub Inspector Vacancy 2024 Application Fees

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने वाले Candidates को 21 नवंबर 2024 तक Form जमा करना है | General, OBC, EWS, PWD, SC, ST इन सभी Category के Candidates निःशुल्क आवेदन कर सकते है | लेकिन आवेदन करने के बाद यह Candidates 27 नवंबर 2024 तक Form में संसोधन कर सकते है, इस संसोधन के लिए इन Candidates को 500/- शुल्क जमा करना है |

CG Sub Inspector Recruitment 2024 Important Date and Link
IWAI Recruitment 2024 Apply Online

AWES PGT, TGT, PRT Recruitment 2024

HSSC JBT Teacher Recruitment 2024

DRDO Apprenticeship 2024 – 25 
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024 से संबधित प्रश्न
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में किन – किन पदों का Notification जारी हुआ है ?

CGPSC के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में Subedar, Sub Inspector Cader and Platoon Commander के रिक्त पदों का Notification 21 अक्टूबर 2024 को जारी हुआ है |

CG Police Vacancy 2024 के तहत कुल कितने पदों के लिए आवेदन मांगे है ?

CGPSC ने Chhattisgarh Sub Inspector और अन्य पदों के लिए कुल 341 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है |

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2024 का Form कब से भरा जाएगा ?

जो Candidates छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर और अन्य पदों की योग्यता को रखते है वे 23 अक्टूबर से आवेदन कर सकते है और यह 21 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है |

CG Sub Inspector Recruitment 2024 Qualification क्या है ?

Chhattisgarh Sub Inspector, Subedar आदि पद के लिए आवेदन कर रहे है उनके पास Graduation Degree होनी चाहिए |

CG Sub Inspector Bharti 2024 Age Limits क्या है ?

Chhattisgarh में Sub Inspector पद के लिए आवेदन करने वाले Candidates की Age 21 से 28 साल के मध्य हो |

Chhattisgarh Sub Inspector Salary क्या है ?

Candidates को CG के Sub Inspector और अन्य पदों के लिए Witten Exam, Physical test and Interview देना होगा | जो Select होंगे उनको Level – 8 के तहत वेतन मिलेगा |

Leave a Comment