Google Summer Internship 2025 UG & PG Students करे आवेदन, देखे सम्पूर्ण जानकारी |

Google Summer Internship 2025 – गूगल के द्वारा दिसंबर 2025 के बाद करने करने Graduation और Post – Graduation करने वाले Students को Internship देने का Portal Open किया है | स्टेप छात्रवृत्ति के लिए Students 25 अक्टूबर 2024 के आवेदन कर सकते है | यहाँ से यह Students Google Summer 2025 Internship के लिए आवेदन कर सकते है |

जो Students स्टेप (Student Training in Engineering Programmer), Software Engineering, डेटा साइंटिस्ट, यूएस्क रिसर्च सहित अन्य Course के लिए यह Students Google Summer 2024 की Internship को प्राप्त कर सकते है | जो Students इस छात्रवृत्ति के लिए Select होंगे उनको $2,500 USD तक छात्रवृत्ति दी जाएगी | सॉफ्टवेयर Students जो UG and PG 2025 में प्रवेश ले रहे है वे 15 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है |

Also Read:

Google Summer 2024 Internship

Google के द्वारा Education Session 2025 – 26 के लिए Graduation and Post – Graduation Course के लिए Internship देने का Portal Start कर दिया है | इस Internship में दिसंबर 2025 में या इससे बाद में UG & PG में प्रवेश ले रहे है वे Students आवेदन कर सकते है | जो Students को टेक्नोलॉजी और कंप्युटर साइंस में रुचि रखते है और वे UG and PG में प्रवेश लेते है उनको Google Summer 2024 Internship में शामिल किया गया है | जो Students इस Internship के लिए Select होते है उनको $2500 USD तक दिया जाएगा |  

Google Summer Internship 2025

Google Summer Internship 2024 के अलग – अलग कोर्स के लिए आवेदन करने की Date अलग – अलग है जैसे – जिस Students ने सॉफ्टवेयर कोर्स के लिए UG & PG में प्रवेश ले रहा है वे 15 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है बाकी Course जैसे – स्टेप (Student Training in Engineering Programmer), Software Engineering आदि Course के लिए 25 अक्टूबर 2024 आवेदन कर सकते है | इस Internship के लिए इन Students को Online आवेदन करना है, जो link यहाँ दिया गया है |

Also Read:

Google Summer Internship 2025 – अवलोकन

TATA Pankh Scholarship 2024-25

PM Yashasvi Scholarship

Reliance Foundation Scholarships 2024-25

Also Read:

Rajasthan Vishesh Yogyajan Chatravriti

गूगल समर 2025 छात्रवृत्ति का उद्देश्य

गूगल के द्वारा हर साल टेक्नोलॉजी और कंप्युटर साइंस में प्रवेश लेने वाले Students को इस छात्रवृत्ति में शामिल किया गया जा रहा है | गूगल के द्वारा टेक्नोलॉजी और कंप्युटर साइंस में नए प्रयोग के लिए और इसमें Students को प्रोत्साहित करने के लिए यह छात्रवृत्ति दी जा रही है | ताकि यह Students किसी आर्थिक तंगी से किसी भी प्रकार समस्या से निकल सके |

Google Summer Internship 2025 महत्वपूर्ण बिन्दु

  • Google Summer 2025 Internship में Graduation and Post – Graduation टेक्नोलॉजी और कंप्युटर साइंस Course के Students को शामिल किया गया जाएगा |
  • इस Internship में दिसंबर 2025 को या इसके बाद में UG and PG में प्रवेश लेने वाले Students आवेदन कर सकते है |
  • जो Students इस Internship में Select होते है उनको $ 2500 USD दिया जाएगा |
  • जो Students स्टेप (Student Training in Engineering Programmer), Software Engineering, डेटा साइंटिस्ट, यूएस्क रिसर्च आदि के लिए Course के लिए 25 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते है |
  • सॉफ्टवेयर के लिए UG and PG में प्रवेश लेने वाले Students को 15 नवंबर 2024 कट आवेदन कर सकते है |
  • गूगल समर 2025 इन्टर्न्शिप के लिए इन Students को Online आवेदन करना करना है |
  • जितनी भी Internship मिलेगी, यह इन Students के खाते में DBT के तहत जमा की जाएगी |

गूगल समर 2024 इन्टर्न्शिप की पात्रता

  1. शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 के Students आवेदन कर सकते है |
  2. जो Students दिसंबर 2025 के बाद UG & PG में प्रवेश लेते है वे आवेदन कर सकते है |
  3. टेक्नोलॉजी और कंप्युटर साइंस Course में रुचि रखने वाले Students आवेदन कर सकते है |

Google Summer Internship 2025 – Documents

  1. University में प्रवेश रसीद |
  2. संबधित Course के पाठ्यक्रम की रसीद |
  3. आधार कार्ड |
  4. Bank डायरी |
  5. PAN Card |
  6. Mobile Number |
  7. Email |
Google Summer Internship 2025 Online आवेदन प्रक्रिया
  • Google की Official Website पर About Option पर Click करना है |
  • यहाँ Career Option पर Click करना है |
  • यहाँ पर Students को Google Summer 2025 Internship को Select करना है |
  • इसके बाद यहाँ से Students Details को भर कर आवेदन कर सकते है |

इसके अलावा Students https://buildyourfuture.withgoogle.com/ पर अधिक जानकारी को देख सकते है |

Also Read:

PM Internship Yojana 2024

Haryana Vidyadhan Scholarship

Also Read:

UP Purv Dasham Chhatravriti

EWS Scholarship Yojana 2024
गूगल समर छात्रवृत्ति 2025 से संबधित प्रश्न
गूगल समर छात्रवृत्ति 2025 में कौन शामिल हो सकते है ?

जो Students दिसंबर 2025 के बाद UG and PG में टेक्नोलॉजी और कंप्युटर साइंस Course में प्रवेश लेने वाले Students आवेदन कर सकते है |

गूगल छात्रवृत्ति 2025 के लिए कब तक आवेदन कर सकते है ?

जो Students सॉफ्टवेयर Subject में प्रवेश लेते है उनको 15 नवंबर 2024 तक आवेदन करना है बाकी स्टेप (Student Training in Engineering Programmer), Software Engineering ने प्रवेश लेने वाले Students को 25 अक्टूबर 2025 तक आवेदन करना है |

Leave a Comment